नकली सोना बेचकर डेढ़ लाख रुपए ठगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर। नकली सोना थमाकर डेढ़ लाख रुपए ठगने के मामले में गंगाशहर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार किए है । आरोपियों के खिलाफ नागौर के सथेरण निवासी सवाईसिंह ने मामला दर्ज करवाया था । पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह सितंबर को बस में दो अज्ञात व्यक्तियों से उसकी मुलाकात हुई । एक – दूसरे को परिचय देने के बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए 11 सितंबर को आरोपियों ने उसे फोन किया कि उनके पास सोने के कुछ आइटम है , जो बेचने है । पीड़ित ने सामान खरीदने से पहले उन्हें चेक करवाने की बात कही । तब आरोपियों ने सोने की चैन से दो मोती तोड़कर दे दिए । उन्हें चेक करवाने का बोला । सुनार से चेक करवाने पर सोना सही मिला । आरोपियों ने उसे बोला कि 15 लाख रुपए का सोना 10 लाख में दे देंगे । पहले दो लाख रुपए देने होंगे । बाकी रकम किश्तों में लेंगे । डेढ़ लाख रुपए देने पर आरोपियों ने उसे एक किलो 500 ग्राम सोना दे दिया , जिसे सुनार से चेक करवाने पर मालूम चला कि यह नकली है । पुलिस ने इस मामले में अर्जुनराम व भंवरलाल को गिरफ्तार किया है । गुजरात से खरीदी फर्जी सिमः वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने गुजरात से फर्जी सिम और नया मोबाइल खरीदा । वारदात के बाद फोन व सिम को तोड़कर फेंक दिए । आरोपी पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे । दिनभर शहर में सोने के व्यापारी बनकर घूमते थे । जब लोग सोना कम दामों पर खरीदने को तैयार हो जाते तो उन्हें नकली सोने की मालाएं देकर फरार हो जाते ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.