


बीकानेर। शहर के रेलवे स्टेडियम में इन दिनों चल रहे डांडिया प्रोग्राम के तहत् कुछ युवकों द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ की वारदातें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे, इस दौरान उन्हें टोकने पर युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता ने समीर नाडसा, साहरूख पठान, जुबैर पठान व अन्य युवकों के खिलाफ दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर, नई लाइन, हरिराम मंदिर के पास रहने वाले दिनेश कुमार मोदी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक अक्टूबर की रात को उसका बेटा मधूसुदन अपने मित्र अजय ओझा, किशन दैया, किशन भाटी के साथ रेलवे ग्राउंड में आयोजित डांडिया प्रोग्राम में गया था। जहां कुछ लडक़े वहां लड़कियों को छेड़ रहे थे। जिनको मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो गये और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे उसका पुत्र अपने साथियों के साथ ग्राउंड से बाहर निकला तो करीब 15-20 लडक़ों ने पकड़ लिया और ग्राउंड के सामने वाली गली में सरस बूथ के पास ले गए। उनमें से किसी ने उसके पुत्र पर चाकू से वार कर दिया, जो पेट के दायी और लगा। शोर-शराबा हुआ तो आसपास के लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे और उनके लोगों के हाथों से छुड़ाया। उसके बाद पीडित मधूसुदन को ट्रोमा सेंटर अस्पताल पहुंचाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक डीएसटी प्रभारी व प्रदीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में लक्ष्मणराम सउनि मय टीम गठित कर आरोपी समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अलीजाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी तेलियों की नई मस्जिद के पास सैयद चौक फड़बाजार पीएस कोटगेट बीकानेर को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। मुकदमा में अन्य मुल्जिमानों की तलाश ह ेतु अलग टीम गठित की जाकर तलाश दबिश दी जा रही हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपी समीर उर्फ नाडसा से गहनता से पूछताछ जारी है।