


बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के गांव रिडख़ला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। जहां हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को उसके परिजन जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुँचे। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुँची अस्पताल चौकी पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मृतक का मंगलवार दोपहर परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम होगा। परिजनों ने बताया की 65 वर्षीय उम्मेद सिंह सोमवार देर रात खेत से अपने घर गांव आ रहा था तभी खेत के रास्ते मे अज्ञात वाहन ने उम्मेद सिंह को टक्कर मार दी जिन्हें परिजन उनको गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने उम्मेद सिंह को मृत घोषित कर दिया।