500 मीटर गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 32 की मौत, 20 घायल

Bus filled with processions fell into 500 meters deep gorge, 32 killed, 20 injured
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखंड के कोटद्वार जिले में बीती रात हुए बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुई बस बारात लेकर जा रही थी, जिसमें 55 लोग सवार थे। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी बस हरिद्वार जिले से पौड़ी जा रही थी। तभी 4 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे पौड़ी जिले में धूमकोट थाना के सिमडी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे। जिस खाई में बस गिरी वो करीब 500 मीटर से ज्यादा गहरी बताई जा रही है। साथ ही रात में स्थानीय प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या हो रही थी। इसीलिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को मदद के लिए बुलाया गया। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.