


बीकानेर। शहर के गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवरेज चैंबर से टकराने पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सुजानदेसर निवासी रोहित कच्छावा पुत्र विष्णु (22) व हेमंत गहलोत पत्र पप्पूराम गहलोत (20) रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर घर जा रहे थे। मीरा बाई धोरा होटल के सामने अंधेरा होने के कारण उनकी बाइक निर्माणाधीन सीवर चैंबर से टकरा गई। चेंबर जमीन से काफी ऊपर उठा हुआ था। गिरने की आवाज होने पर मार्ग से गुजरने वाले राहगीर रुक गए। उन्होंने दोनों युवकों को पीबीएम हॉस्पिटल भेजा। उनके सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।