जल्द हो सकता है रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मंहगा!

Platform ticket may be expensive at railway station soon!
Spread the love

बीकानेर। दक्षिण रेलवे के बाद अब उत्तर पश्चिम रेलवे भी त्योहारी सीजन में प्लेटफॉर्म टिकट महंगा करने की तैयारी में जुट गया है। जल्द टिकट के दाम दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं। दरअसल, त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में सफर करने वालों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर उन्हें पहुंचाने और ले जाने वाले लोगों की भी भीड़ बढ़ रही है। रेलवे ने इसमें भी कमाई का तरीका ढूंढ लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर समेत बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की तैयारी है। यह जनवरी माह तक लागू रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने विकल्प ढूंढा है। जल्द यह दाम लागू किए जाएंगे। इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि कुछ जोनल रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं लेकिन यहां अभी कुछ तय नहीं हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.