


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को टैक्सी और टे्रलर में हुई भिड़ंत में घायल टैक्सी चालक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उदयरामसर मोड़ पर ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर ने टेक्सी को टक्कर मार दी थी जिसमें टैक्सी में सवार भंवरलाल सुंदरलाल व राजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में अन्य घायल निकिता टैक्सी चालक मुरलीधर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। टैक्सी चालक मुरलीधर का पीबीएम में इलाज चल रहा था। आज सुबह मुरलीधर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है।