


बीकानेर। धोखे से एक वृद्धा को प्लॉट बेचने वाले से बेचे गये प्लॉट की राशि वापस लेकर पुन: वृद्धा को देने का मामला सामने आया है। पार्षद मनोज विश्नोई ने अम्बेडकर कॉलोनी निवासी इस महिला की मदद कर उसे दो लाख पचहर हजार रूपये वापस दिलवाएं। पार्षद विश्नोई ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी गहरी खान में शौकत नाम के व्यक्ति ने धोखे से गरीब वृद्व महिला की उम्र भर की कमाई लेकर प्लाट दे दिया। यह जमीन नगर विकास न्यास की थी न्यास ने कब्जा मानकर तोडऩे का नोटिस जारी कर दिया। यह यह महिला अपने बेटे और छोटी बच्चियों के साथ पार्षद मनोज विश्नोई के पास पहुंची। पार्षद मनोज विश्नोई उस महिला को लेकर जिला कलक्टर और यूआईटी सेके्रटरी से मिले और महिला की स्थिति से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने आश्वासन दिया की गरीब के साथ अन्याय नहीं करेंगे। फिर मनोज विश्नोई ने शौकत नाम के व्यक्ति ने यह प्लॉट बेचा उस पर दबाव बनाकर महिला को रूपये वापस दिलवाएं।