


बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जयपुर में कल आयोजित विधि प्रकोष्ठ की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर बीकानेर पहुंचे विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत ने बताया कि पदाधिकारियों के सान्निध्य में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस बैठक में भाजपा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अरूण चतुर्वेदी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा बहन विजया मौजूद रहे। इस बैठक में बीकानेर जिला विधि प्रकोष्ठ की ओर से प्रतिनिधित्व जिला संयोजक एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत, रमेश जी पारीक प्रदेश प्रतिनिधि विधि प्रकोष्ठ व सह संयोजक विजय पाल सिंह शेखावत, सुनील आचार्य व कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सिंह राजासर ने उपस्थिति दर्ज कराई।