अनजान नम्बरों से वॉट्सऐप पर नहीं उठाए वीडियो कॉल, पुलिसकर्मी ने की गलती, हुआ शिकार

Video calls not picked up on WhatsApp from unknown numbers, policeman made a mistake, became a victim
Spread the love

बीकानेर। जयपुर में एक पुलिसकर्मी को हनीट्रेप में फांसकर 2.60 लाख रुपए ऐठ लिए गए। वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल कर उसका एडिट वीडियो बनाया गया। सोशल साइड पर डले वीडियो को तुरंत डिलीट करवाने के लिए धमकाया गया। वीडियो डिलीट नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर ठगी का शिकार बनाया गया। संजय सर्किल थाने में पीडि़त पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसएचओ मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि अलवर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। रिपोर्ट में बताया कि 5 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे वह बाथरुम में था। इस दौरान वॉट्सऐप पर अननोन नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर मोबाइल स्क्रीन पर एक न्यूड लडक़ी दिखी। लडक़ी के गंदी हरकते करने पर कॉल काट दिया। कुछ देर बाद उसको वॉट्सऐप पर एक वीडियो भेजा। वीडियो में उसका चेहरा आ रहा था। वीडियो को एडिट कर बनाया गया था। वीडियो को डिलीट कर मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया।
कानूनी कार्रवाई की दी धमकी देकर धमकाया
7 अक्टूबर को दोपहर करीब 11 बजे वॉट्सऐप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने अपना नाम राजकुमार पाण्डे बताया। कॉल करने पर उसने बताया कि एक अश्लील वीडियो यूटयूब पर वायरल हो रहा है। आप उसे डिलीट करवाकर मुझे डिलीट फाइल का स्क्रीनशॉट भेजो। उसने राहुल शर्मा नाम के लडक़े के मोबाइल नंबर भेजकर कहा कि इससे बात कर लो यह यूटयूब का काम करता है। यूट्यूब से वीडियो नहीं हटवाया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो हटाने के नाम पर ऐंठता रहा रकम
पीडि़त ने दिए गए मोबाइल नंबर से राहुल शर्मा से कॉन्टेक्ट किया। बात होने पर उसने बताया कि वीडियो डिलीट करवाने के एवज में 31 हजार 599 रुपए का चार्ज लगेगा। वीडियो हटवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। रुपए मिलने के बाद उसने एक वीडियो डिलीट कर दिया। उसके बाद तीन और वीडियो को डिलीट करने के लिए चार्ज मांगा। डिलीट का स्क्रीनशॉट कहे अनुसार राजकुमार पाण्डे को भेजा। उसने कहा कि मुझे डिलीट फाइल चाहिए। दोबारा राहुल शर्मा से बात करने पर 1.20 लाख रुपए चार्ज मांगा। अलग-अलग टुकड़ों में ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। राहुल शर्मा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी वीडियो हटवाने के नाम पर 76 हजार रुपए मांगे। राहुल शर्मा के मांगे चार्ज का ऑनलाइन पेंमेट करते गए। अलग-अलग जगहों से वीडियो हटाने के नाम पर चार्ज मांगकर ठगी का एहसास हुआ। उसे हनीट्रेप में फंसाकर 2.60 लाख रुपए ऐंठ गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.