


बीकानेर। त्यौंहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत् लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम फड़बाजार पहुंची। इस दौरान टीम को देख व्यापारियों में हडक़म्प सा मच गया। सीएमएचओ डॉ. अबरार अहमद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अंबिका एण्ड कंपनी नामक दुकान के सैम्पल लिए गए है। बता दें कि इस दुकान में देशी घी, मैदा, सूजी, चावल व तेल आदि बेचे जा रहे है। पंवार ने बताया कि इस दुकान की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। सैम्पलों की जांच करवाई जाएगी। जांच में यदि सैम्पल खरे नहीं उतरे तो नियमानुसार व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।