प्रेम विवाह में मिला धोखा, साथ रहने से किया इनकार

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में एक अजब ही मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज पूरी तरह से फ्लाप हो गई। यही नहीं लडक़ी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया, बल्कि कल मुकदमे की तारीख भुगत कर वैन से जा रहे पति के साथ जमकर मारपीट की। जिससे उसके गुप्तांग, हाथ, पैर, सिर व नाक में गंभीर चोटें आई है। पीडि़त ने अस्पताल पहुंच अपना इलाज करवाया और आज दोपहर को थाने में पहुंचकर पत्नी व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है।

ये है पूरा मामला
पीडि़त रामपुरा गली नम्बर 19 में रहने वाले रामकिशन राजपुरोहित पुत्र रामप्रकाश ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने सारिका थानवी से प्रेम विवाह किया था। जिसका उसने प्रमाण-पत्र भी बनाया है। कुछ समय उसके साथ सारिका रही, किंतु बाद में वह अपने पिता के घर चली गई। उसके बाद भी फोन पर वह संपर्क में रही। आरोप है कि उसके बाद आरोपी सारिका ने अपने घर बुलाकर मारपीट की तथा पिता के दबाव में आकर उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। उसके व सारिका के बीच अदालतों में मामलें भी चल रहे है। रिपोर्ट में बताया कि 29 अक्टूबर को वह पेशी पर आया हुआ था। पेशी भुगत कर जा रहा था। पंचशती सर्किल पर उसने स्कूल के बच्चों के लिए टॉफियां खरीदी। उसके बाद वैन में बैठने लगा। इसी दौरान सुरेन्द्र, विजय, सुशील, वरुण आचर्य ने जबरदस्ती वैन से नीचे उतार सडक़ पर गिरा दिया और वैन के शीशे फोड़ डाले। आरोपियों ने मारपीट की और उसके बाद घसीटकर नजदीक स्थित शुभम गार्डन लेकर गए। जहां सारिका मौजूद थे। आरोप है कि उसने डण्डे से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने वहां काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में पड़े रुपए निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.