शहर के इन 27 जगहों पर लगाई जाएगी ट्रैफिक लाईट…

Traffic lights will be installed at these 27 places of the city
Spread the love

बीकानेर। शहर में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम दिसंबर से पहले कंपलीट कर लिया जाएगा। फर्म ने सबसे व्यस्तम चौराहे म्यूजियम सर्किल व जूनागढ़ के सामने लाइट्स लगा दी है। आठ प्वाइंट शहर के ऐसे चुने गए हैं, जहां हेरिटेज पोल लगाकर लाइट्स को फिट किया जाएगा। वर्तमान में जहां लाइट्स चालू की गई हैं उन एरिया में 15 से 60 सेकंड का टाइम ट्रैफिक के लिहाज से सेट किया गया है। फर्म इन दिनों पुराने पोल की वायरिंग को चेक करने में जुटी है। फर्म के मैनेजर अरविंद चौधरी का कहना है कि अंबेडकर सर्किल, पूर्णसिंह सर्किल, सोफिया स्कूल, हल्दीराम प्याऊ, रानीबाजार पुलिया, पूगल रोड, पंडित धर्मकांटा और जस्सूसर गेट के समीप लगने वाली ट्रैफिक लाइट्स हैरीटेज पोल पर लगाई जाएगी। करणीनगर इंडस्ट्रीयज एरिया में पोल बनाने का काम चल रहा है।
यहां लगेंगी नई ट्रैफिक लाइट-

शहर के जयपुर-जोधपुर बाइपास, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, गोगागेट सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा भीमसेन सर्किल, जिला परिषद के सामने, कोठारी अस्पताल, मंडी गेट के सामने, करमीसर फांटा, कुंज गेट के सामने, सर्किट हाउस के पास, पुलिस लाइन चौराहा समेत 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइटस लगेगी। इसमें छह प्वाइंटस ऐसे हैं, जहां लगी ट्रैफिक लाइट्स लंबे समय से खराब है। उन्हें भी रिप्लेस किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.