सिलेंडर फटने से मिनी बस में लगी आग, बस जलकर हुई राख

Mini bus caught fire due to cylinder explosion, bus burnt to ashes
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के रानी बाजार एरिया में होटल के आगे खड़ी एक मिनी बस आग में जलकर राख हो गई। इस बस में सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें देर रात आग लगी। इस बस में कुछ ट्यूरिस्ट पंजाब घूमकर वापस गुजरात लौट रहे थे और रात में बीकानेर के एक होटल में आराम करने के लिए रुके थे। गनीमत रही कि आग के वक्त बस में कोई नहीं था। ऐसे में बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। दरअसल, ये मिनी बस गुजरात की है। गुजरात से पंजाब में अमृतसर भ्रमण के बाद वापस गुजरात लौट रहे यात्रियों ने रात्रि विश्राम बीकानेर के रानी बाजार स्थित होटल भारत में करने का निर्णय किया। रात करीब साढ़े दस बजे बस को यहां खड़ा करके ट्यरिस्ट अपने कमरों में चले गए। ड्राइवर भी होटल में सो रहा था। इसी दौरान सुबह चार बजे ड्राइवर को किसी ने उठाया कि बस से धुआं निकल रहा है। ड्राइवर नरेंद्र ने देखा तो अंदर आग लगी हुई। इसी बस में ट्यूरिस्ट की सुविधा के लिए गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इन सिलेंडर में भी आग लग गई। तेज धमाकों के साथ आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि सुबह वापस राजकोट निकलने के कारण कुछ यात्रियों ने अपना सामान भी वहीं बस में छोड़ दिया था। जो जलकर राख हो गया। कितना सामान था और कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन अब तक नहीं हो पाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.