दवाई लेने जा रही महिला को ले गए जंगल, दो दिन तक किया दुष्कर्म

Woman going to take medicine was taken to forest, raped for two days
Spread the love

धौलपुर। धौलपुर के बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में स्थित सोने का गुर्जा गांव से एक महिला बाड़ी कस्बे के लिए दवाई लेने निकली थी, जिसे दो आरोपी बीच रास्ते में से बहला-फुसलाकर जंगल में ले गए। और 2 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के पति ने गुर्जा थाने में पीडि़त पति ने शिकायत दर्ज कराई। बाद में जब महिला घर नहीं पहुंची तो पति ने उसकी सभी जगह तलाश की। बाद में जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो सोने का गुर्जा थाने में पीडि़त पति ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को डांग इलाके के कूदिन्ना के पास जंगल में स्थित एक मंदिर से बरामद कर लिया। महिला ने पुलिस को दिए बयानों में दोनों आरोपियों द्वारा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की बात कही। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को खानपुर गांव के पास गजपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। जिनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर रहे बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दवाई लेने निकली महिला को रास्ते में दो आरोपी नन्हे भड़ाना और भारत भड़ाना मिले, जो महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने दो दिन तक जंगल में अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को लेकर 29 अक्टूबर को पीड़िता के पति ने सोने का गुर्जा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी नेहने उर्फ अनार सिंह पुत्र बच्चू गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बराहना थाना सोने का गुर्जा बाड़ी व भारत उर्फ भरत पुत्र बच्चू गुर्जर उम्र 25 साल निवासी बराहना थाना सोने का गुर्जा बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.