


बीकानेर। घर से खाना खाकर टहलने निकले युवक पर कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने हमला बोल दिया। कांच की बोतल से सिर पर वार किया तथा हवाई फायर भी किए। यह माामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले का है। बताया जा रहा है कि युवक और हमलावरों में पहले से ही कुछ विवाद चल रहा है। इस विवाद के संबंध में दोनों पक्षों में कोर्ट केस भी चल रहे हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के कुछ देर बाद हमलावरों की कार बापू नगर इलाके के आसपास ही मिल गई। आरोपियों का अब तक पता नहीं लगा है। बापू नगर के अमित कुमार पुत्र बहादुर चंद ने मामला दर्ज करवाया कि उसका मोहल्ले के ही रहने वाले युवकों सूरज उर्फ गिरधला, शिवा और पवन आदि से विवाद चल रहा है। इस संबंध में पहले से ही आपस में मुकदमें चल रहे हैं। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह पुरानी शुगर मिल इलाके में संविधान चौक पर टहल रहा था। इसी दौरान कार में सूरज उर्फ गिरधला, शिवा, पवन आदि आदि आए और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके सिर में बोतलें फोड़ी। उस पर फायर किए। हमला करने के बाद युवक पास ही ओवरब्रिज की तरफ भाग गए। घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद उसे थाने लाया गया। जहां उससे घटना के बारे में जानकारी ली गई। युवक ने बताया कि उसका आरोपी युवकों से पुराना विवाद है। दोनों में काफी दिन से मुकदमे भी चल रहे हैं। उसी कारण से युवकों ने उसे अकेला देखकर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई सूरजभान ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। उनकी कार मिल गई है। युवकों के पंजाब की तरफ जाने की आशंका है।