शादीशुदा होने के बावजूद विवाहिता ने किया दूसरा विवाह, पीडि़त पति पहुंचा थाने, लगाया आरोप

Despite being married, the married woman did second marriage, the victim's husband reached the police station, alleged
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सेतिया कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाते हुए पहचान छुपाकर उससे शादी करने और शादी के बाद दस लाख रुपए हड़प लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। इसमें पीडि़त पति ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई। इन सात साल के दौरान उसे बेटा भी हुआ लेकिन बेटा होने के बाद पत्नी उससे अलग रहने लगी। पत्नी का कहना है कि उसने तो केवल बेटे की चाह में ही शादी की थी। इस दौरान पीडि़त की पत्नी ने उससे दस लाख रुपए लिए और उससे अपना मकान बनवा लिया। अब वह न तो उसके साथ रहते हैं और न ही रुपए लौटा रही है। सेतिया कॉलोनी के आशीष पुत्र अनिल की ओर से दर्ज करवाए मामले में बताया गया कि उसकी शादी 13 दिसम्बर 2015 को प्रेम नगर की चेतना से हुई थी। चेतना के परिवार के लोगों ने उस समय उसके पहले से शादीशुदा होने की बात छुपाई और उसकी शादी करवा दी। शादी के बाद दोनो उत्तरप्रदेश के नोएडा में रहने लगे। वहां रहने के दौरान उन्हें बेटा हुआ। इसके बाद चेतना उसे छोडक़र श्रीगंगानगर में अपने पीहर के परिवार के साथ रहने लगी। इस दौरान आशीष ने दस लाख रुपए चेतना को दिए। जिससे चेतना ने मकान बना लिया। अब वह न तो उसके साथ रहती है और न ही उससे लिए दस लाख रुपए ही लौटा रही है। मामले में चेतना के पिता रमेश और माता को भी आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच एसआई पवन कुमार को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.