क्रिकेटर ऋषिराज की स्मृति में माली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 8 से

Mali Samaj cricket competition in memory of cricketer Rishiraj from 8
Spread the love

बीकानेर। जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में क्रिकेटर स्व. ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसम्बर से, रेलवे ग्राउंड बीकानेर में रखा गया है। क्लब के अध्यक्ष दीपांशु टाक के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छुक टीमें 18 नवंबर 2022 से आवेदन पत्र गणपति प्लाजा में स्थित शॉप नम्बर 6, गणपति इन्फो से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गयी है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें।
9829226116(दीपांशु टाक), विकास तंवर 9828560519

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.