


बीकानेर। 66वीं राज्यस्तरीय विद्यालय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित छात्र-छात्रा 17/19 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर जिले के गौतम कुमार नायक ने बेस्ट 8 जिम्नास्टिक में जगह बनाकर ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। टीम कोच दिलीप सिंह आसावत, संतोष कुमार नायक, सुनील सैन, शिवशंकर नायक, शिवराज, भवानी शंकर पटवा, शोभा पांडे, निर्मला शर्मा संतोष मैडम व समस्त जिम्नास्टिक्स परिवार ने हार्दिक बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।