


बीकानेर। बस स्टेण्ड पर खड़े दो व्यक्तियों को ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। यह मामला अनूपगढ़-रायसिंह नगर सडक़ पर सलेमपुरा बस स्टैण्ड का है। जानकारी के अनुसार दलीप कुमार (38) पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी 23 पीटीडी और भगवाना राम (32) पुत्र मोडुराम मेघवाल निवासी 21 पीटीडी दोनों व्यक्ति बाइक से घरेलू सामना लेने के लिए सलेमपुरा आए थे। दोनों व्यक्ति समान लेने के लिए सलेमपुरा बस स्टैंड पर मोटर बाइक को खड़ा कर जाने लगे तो इतने में ही रायसिंहनगर की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस पर दोनों व्यक्ति घायल हो गए। टक्कर लगते ही ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से दोनों व्यक्तियों के घायल होने पर मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद जसवीर सिंह और जगमाल राम तुरंत प्रभाव से घायलों को अपनी कार से अनूपगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर समेजा कोठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।