


जोधपुर। बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को पकडऩे की कोशिश में पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए बाइक सवार की तरफ लपका तो बाइक सवार ने चलते हुए चालान मशीन छीन ली। उसे पकडऩे के लिए पुलिसकर्मी पीछे दौड़ा तो बाइक भगाने के कारण वह सडक़ पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि पीछे आ रही कार ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामला जोधपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के चीरघर चौराहे का है। यहां रविवार शाम करीब 4.45 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान काट रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए बुलेट बाइक पर एक युवक गुजरा। शाम को 4.45 बजे के करीब जोधपुर के चीरघर चौराहे के पास ट्रैफिक की पीओएस मशीन लेकर भागता बाइक सवार। उसे पकडऩे की कोशिश में सडक़ पर गिरा पुलिसकर्मी। उसका चालान बनाने के लिए पीओएस मशीन लेकर आए ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल चंपालाल से बाइक सवार मशीन छीनकर भाग गया। उसकी बुलेट को रोकने की कोशिश में वह चोटिल हो गए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चीरघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस जवान चंपालाल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने एक बुलेट सवार बिना हेलमेट निकला। उन्होंने उसे रोका। बिना हेलमेट का चालान बनाने के लिए वह जैसे ही मशीन में जैसे ही बाइक नंबर एंटर करने लगे, बुलेट सवार युवक उनसे मशीन छीन कर भाग निकला। फिलहाल अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जून 2022 में ही जोधपुर में बगैर सीट बेल्ट के कार चालक का चालान काटने की कार्रवाई के दौरान एक कार मालिक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को बोनट पर घसीटता हुआ 500-600 मीटर तक ले गया था। ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बुलेट चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।