


बीकानेर। नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी है। निगम ने टीम ने मंगलवार को लक्ष्मीनाथजी मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई की विरोध भी किया। बताया जा रहा है कि यहां हनुमानजी मंदिर की फेरी में अतिक्रमण कर रखा था, जिसके कारण श्रद्धालु फेरी नहीं लगा पा रहे थे। हनुमानजी मंदिर की फेरी से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही दुकानों व घरों के बाहर कर रखे रैंप को भी तोड़ा गया। इसके अलावा जगह-जगह खड़े ठेले-गाड़े भी हटवाये गए।