


बीकानेर। नशा छुड़ाने का दावा करने वाले नशा मुक्ति केन्द्र में ही नशे का कारोबार हो रहा था। नारकोटिक्स विभाग कोटा, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा की प्रीवेंटिव टीम ने इस नशा मुक्ति केन्द्र पर छापामारी कर वहां से लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जब्त की करने के साथ तीन संचालकों और एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर का है। जहां ‘उम्मीद नशा मुक्ति केंद्र’ में छापामारी की कार्रवाई की गई है। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने वहां से नशे की करीब डेढ़ लाख टेबलेट जब्त की है। बाजार भाव के हिसाब उनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने इस केन्द्र के संचालक प्रदीप कुमार (पंजाब), उसके दूसरे पार्टनर श्रवण कुमार (सादुलशहर) तीसरा साथी अनिल बेनीवाल (हनुमानगढ़) व चिकित्सक विशाल आत्माराम सोनवने (पुणे) को गिरफ्तार किया है।