


बीकानेर। दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने कार पर फायरिंग की। यह घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में धान मंडी के विनोबा बस्ती के गेट से मंडी समिति कार्यालय के बीच का है। हालांकि किसने अथवा किस पर फायर किया गया। इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कृषि एवं फल सब्जी मंडी के बीच मोटर साइकिल सवार दो-तीन युवक खड़े थे। इसी दौरान नई धानमंडी के अंदर की तरफ से एक कार में आठ से दस लोग सवार होकर आए। इन लोगों ने कृषि उपज मंडी समिति के गेट के पास जब मोटरसाइकिल सवार युवकों को देखा तो जीप की स्पीड अचानक बढ़ा दी। कार सवार लोगों ने मोटर साइकिल सवार युवकों को जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मारी। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि मोटरसाइकिल सवार युवक जीप को आता देखकर किनारे हो गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने कार पर फायर कर दिए। गोली कार की विंड स्क्रीन पर लगी इससे विंड स्क्रीन टूट गई। हालांकि मौके से गोलियों के खोल आदि नहीं मिले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।