


बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी देने वाले ने सात ऑडियो क्लिप भेजी हैं। इनमें कहा गया कि दो लोगों ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की साजिश रची है। दोनों डी कंपनी से जुड़े हैं। मुंबई पुलिस जांच कर रही है कि धमकी देने वाला कौन है और उसके संदेश में कितनी सच्चाई है। सूत्रों के मुताबिक वॉट्सऐप संदेश भारत के ही फोन नंबर से भेजा गया है। इसी साल अगस्त में पाकिस्तान के नंबर से मुंबई पर 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी मिली थी।