


बीकानेर। बीकानेर में कृषि उपज मंडी में गुरूवार को व्यापारी ने एक किसान को थप्पड़ मार दिया। इससे मंडी में माहौल गरमा गया। इसकी सूचना मिलने पर किसान एकजुट हो गए और इसका विरोध करने लगे। वहीं थप्पड़ खाना वाला पीडि़त किसान मंडी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी अमित कुमार बुड़ानिया व सीओ सिटी दीपचन्द मौके पर पहुंच टंकी पर चढ़े किसान व वहां मौजूद किसानों की भीड़ से समझाइश में जुटे है। समाचार लिखे जाने तक किसान पानी की टंकी पर ही चढ़ा हुआ था तथा समझाइश का दौर जारी था। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक किसान अपना अनाज बेचने के लिए आया था। जिसको एक मंडी के व्यापारी ने थप्पड़ मार दिया। इससे मामला गरमा गया और पीडि़त किसान पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मंडी में मौजूद किसान व आसपास के किसान मंडी में पहुंचने लगे और इसका विरोध करने लगे।