इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर सो गए, नींद खुली तो देख उड़ गए होश…

Fell asleep after putting the electronic scooty in charging, when I woke up, I was shocked to see...
Spread the love

बीकानेर। कहने की बात ये है कि यदि आपके घर में भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन है तो पूरी सावधानी बरतें। चार्जिंग में लगाने के बाद उसकी ओर ध्यान दें तथा चार्ज होने के बाद तुरंत उसको चार्जिंग से हटा लें। अन्यथा बड़ा नुकसान व हादसा झेलना पड़ सकता है। बीकानेर की रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 में रहने वाले तोलाराम कुम्हार को छोटी सी गलती भारी पड़ गई। दरअसल, हुआ यूं कि उसने अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को चार्ज में लगाकर भूल गया। रात को तकरीबन दो बजे स्कूटी में आग लग गई। आग की लपटों ने पास में खड़ी मोटर साइकिल व कार को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग यहीं पर नहीं थमी और उसने मकान में ही स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामन की दुकान व मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख आसपास के लोग बाहर निकले। शोर शराबा होने पर गहरी नींद में सोया तोलाराम व उसके परिवार की नींद टूटी जो सामने नजारा देखा तो उसके होश उड़ गये। लोगों ने किसी तरह से तोलाराम व उसके परिवार को आग में से बाहर निकाला। ऐसे में तोलाराम का हाथ भी झुलस गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पार्षद सुनील कुमार की माने तो इस छोटी सी गलती व भूल की तोलाराम को बड़ी सजा भुगतनी पड़ी है। आग में तकरीबन 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है तथा मकान में जगह-जगह पर दरारें आ गई है। गनीमत रही कि लोगों के पहुंचने व परिवार की नींद टूटने से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.