मेडिकल स्टोर संचालक से लूट, बाइक सवार तीन बदमाश बैग छीनकर हुए फरार

Looted from chemist, three miscreants on bike escaped by snatching bags
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान में लूट, डकैती व चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी दिनदहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती देर रात तीन बाइक सवारों बदमाशों ने एक कैमिस्ट से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान की है। जानकारी के मुताबिक कैमिस्ट गांव लालगढ़ जाटान के पंकज मेडिकल स्टोर के संचालक अंकित धींगड़ा ने बताया कि वह बुधवार रात दस बजे दुकान बंद करने के बाद पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने कैमिस्ट से मारपीट और लूट की। बदमाशों ने कैमिस्ट को लाठियों और थाप-मुक्कों से पीटा। कैमिस्ट ने जब अपने हाथ में लिया बैग बदमाशों को नहीं दिया तो उन्होंने नीचे गिरा दिया। बैग हाथ में आते ही बदमाश फरार हो गए। घायल कैमिस्ट कुछ दूर तक बाइक के पीछे भागा लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। बैग में करीब चालीस हजार रुपए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.