दर्दनाक हादसा : ऑयल से भरे टैंकर ने मारी कार को टक्कर, कार में लगी आग, चालक जिंदा जला

Tragic accident: Oil tanker hits car, car catches fire, driver burnt alive
Spread the love

बीकानेर। जोधपुर जिले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पीहर छोडक़र लौटकर वापिस घर लौट रहा था। इस दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि उसके बाद उसकी कार को आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसमें हनुमत सिंह जिंदा जल गया। कार से उसकी हड्डियां ही बाहर निकली। यह दिल दहलाने वाला मामला जोधपुर का है। यह हादसा गुरुवार रात को शेरगढ़ मेगा हाइवे पर हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सोईन्तरा निवासी हनुमत सिंह (24) गुरुवार शाम को पत्नी को छोडऩे कोडिय़ासर फतेहगढ़ स्थित पीहर गया था। पत्नी को पीहर छोडक़र वह अपने गांव आ रहा था कि रात करीब 8 बजे सोईन्तरा के निकट मोती जी की प्याऊ के पास खाने के ऑयल से भरे टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हनुमत सिंह की कार उछलकर सडक़ के साइड में गिर गई। कार के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि हनुमत सिंह को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह उसमें फंस गया। इस हादसे में बुरी तरह से झुलसने के बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें देख कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। 1 घंटे बाद जब आग पर काबू पाया तब तक हनुमत सिंह पूरी तरह से झुलस चुका था। इस हादसे में केवल उसका कंकाल ही बचा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.