


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ होने के बाद पहली बार बच्चों को दूध वितरण किया गया। इस दूध को पीने से कुछ देर बाद ही टाउन के सेठ राधाकिशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की 26 बच्चियों और 1 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उनको पेट दर्द, घबराहट की शिकायत होने पर स्कूल स्टाफ ने सभी 27 बच्चों को टाउन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। शाम को बच्चों की हालत खतरे से बाहर होने पर सभी ने राहत की सांस ली। एडीएम प्रतिभा देवठिया, एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सीडीईओ रामेश्वर गोदारा, सीबीईओ सीमा भल्ला, पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया सहित अन्य अधिकारियों ने भर्ती बच्चों से बात की। हालांकि अधिकारियों ने दूध की गुणवत्ता पर कोई संदेह नहीं जताया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि दूध में ही कोई कमी थी, जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी। प्रशासन की ओर से बच्चों को वितरित किए गए दूध के सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की जांच करवाई जा रही है।