घर के बाहर खेल रही दो मासूम बच्चियों पर महिला ने डाला गर्म पानी

Woman pours hot water on two innocent girls playing outside the house
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश की राजधानी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पड़ोसी महिला ने घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों पर गर्म पानी उड़ेल दिया। इस पर बच्चियों के हाथ, पैर और सिर बुरी तरह से झुलस गए और शरीर पर जगह-जगह फफोले निकल आए। बच्चियों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया और यहां से एसएमएस में रेफर किया गया। मामला मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना एरिया का है। मालवीय नगर थाना क्षेत्र के झलाना में दिलीप और प्रदीप का मकान है। दीपक के सात साल की बच्ची वंशिका है और प्रदीप के 5 साल की बच्ची काव्या है। परिजनों ने बताया कि 6 दिसंबर मंगलवार शाम करीब 7 बजे दोनों बहने काव्या और वंशिका घर के बाहर खेल रही थी। तभी कॉलोनी में ही रहने वाली वीणा (30) ने दोनों को अपने घर बुलाया। बच्चियों ने बताया कि यहां वीणा ने पहले दोनों की पिटाई की। इसके बाद खौलता हुआ गर्म पानी उनके ऊपर फेंक दिया। गर्म पानी डालते ही बच्चियों जोर-जोर से चिल्लाने लगी और इसी हालात में घर पहुंची। यहां जब घर वालों ने उनकी हालात देखी तो वे भी डर गए। दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था। इसके बाद परिजन जयपुरिया अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां से एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया। परिजनों ने बताया कि बच्चियों को उसी दिन हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन अभी भी उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद परिजन 7 नवंबर को मालवीय नगर थाने पहुंचे और वीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
बच्चियों के शरीर पर निकले फफोले, चेहरा झुलसा
इस हादसे के बाद बच्चियों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर फफोले निकल आए हैं। जबकि चेहरा भी बुरी तरह से झुलस चुका है और सूजन आ रखी है। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि वीणा से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वीणा के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक बीमार चल रही है। उसका ससुराल भीलवाड़ा में है और पिछले 6 से 7 महीने से पीहर में ही रह रही है। वीणा के भी एक 8 साल की बच्ची है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.