ट्रेप की कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम पर हमला

Spread the love

भरतपुर। प्रदेश के भरतपुर जिले में छापा मारने गई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम पर ही लोगों ने हमला कर दिया। टीम एक घूसखोर डॉक्टर को पकड़ने के लिए गई थी। मामला भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके का है। हमले के बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पहाड़ी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर मोहन सिंह चौधरी फर्जी मेडिकल बनाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुआ। डॉक्टर ने रिश्वत अपने दलाल के जरिए ली थी। डॉक्टर और दलाल को दबोचने एसीबी की टीम जैसे ही पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। ये लोग दलाल और डॉक्टर के समर्थक थे।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भरतपुर के पहाड़ी हॉस्पिटल के गेट पर एसीबी के 3 कर्मचारी खड़े थे। एडिशनल एसपी डॉक्टर के पास बैठे थे। डॉक्टर के केबिन में दलाल कुलदीप और शिकायतकर्मा राजेश था। ACB के बाकी अधिकारी-कर्मचारी गैलरी में थे। इस दौरान स्थानीय लोग अचानक गैलरी में घुस आए और कार्रवाई में रोकने की कोशिश की। उनके इरादे भांपकर एसीबी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने भीड़ को रोके रखा और धक्का- -मुक्की करते रहे। दलाल कुलदीप के कुछ साथी ट्रैप की जानकारी मिलने पर दौड़ते हुए हॉस्पिटल आए और एसीबी टीम की गिरफ्त से डॉक्टर मोहन सिंह और कुलदीप को छुड़ाने की कोशिश की। कुलदीप का एक साथी केबिन के अंदर तक घुस गया। बाकी लोगों को ACB कर्मचारियों ने गेट पर ही रोक लिया। अंदर गया व्यक्ति एसीबी से उलझा तो एसीबी अधिकारियों ने उसकी पिटाई कर दी। इससे माहौल गरमा गया। इस दौरान अस्पताल में मेडिकल बनवाने आए एक कॉन्स्टेबल को ACB के कर्मचारियों ने बुलाया और पहाड़ी थाने के SHO तक ट्रैप की कार्रवाई की जानकारी पहुंचाने की बात कही। कॉन्स्टेबल से SHO को जाप्ते के साथ हॉस्पिटल में आने को कहा। कॉन्स्टेबल ने थाने पर फोन किया, तो थाने से SHO पुलिस के अमले के साथ मौके पर पहुंचे। दस मिनट तक एसीबी टीम ने लोगों को रोके रखा।मामला और उग्र होता, इससे पहले ही पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाल लिए। पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर वहां जुटे लोगों को खदेड़ा। पुलिस घूसखोर डॉक्टर मोहन सिंह चौधरी (40), दलाल कुलदीप (35) और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर लेकर गई। जहां ACB की टीम ने आगे की कार्रवाई की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.