नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने किया आंदोलन

Student friends protested for regularization
Spread the love

बीकानेर। विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के तत्वावधान् में नियुक्ति व नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर से विद्यार्थी शिक्षा निदेशालय पहुंचे। विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इन पंचायत सहायकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया। इन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में सभी संविदा कार्मिकों को संविदा नियम-2022 में शामिल किया जा रहा है। इनका कहना है कि जो नियम बनाये गये है। उसमें आयु, संतान व पुराने अनुभव को नहीं जोड़ा गया है। जिससे बड़ी संख्या में संविदा कार्मिक इस नियम से बाहर हो रहे है। इन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस नियम में शिथिलता नहीं दी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.