


बीकानेर। कार चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए एक बच्चे पर कार चढ़ा दी। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के दादा ने पूगल पुलिस को दी है। रिपोर्ट में चक 03 डीबीएस पहलवान का बेरा में रहने वाले हेमाराम जाट ने बताया कि 10 दिसम्बर को कार चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके पोते पर कार चढ़ा दी। जिससे उसका पोता बेहोश हो गया। उसको घायल अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।