


सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह व जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में बढाये डिब्बे
बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह में 01 थर्ड एसी व जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 12259/12260, सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह रेलसेवा में सियालदाह से दिनांक 18.12.22 से 26.12.22 तक एवं बीकानेर से दिनांक 20.12.22 से 29.12.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर- जम्मूतवी रेलसेवा जम्मूतवी से दिनांक 15.12.22 को एवं जैसलमेर से दिनांक 17.12.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।