


बीकानेर। एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के साथ 34 हजार रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। पीडित का नाम नरेन्द्र बताया जा रहा है, जिसके साथ शुक्रवार दोपहर प्रेमनगर के पास गांव 22 की नहर की पुलिया के पास दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि दो लुटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीडिता पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।