राष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल हुआ पाली रवाना

Team leaves for Pali for National Jamboree
Spread the love

बीकानेर। पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए बीकानेर का दल बुधवार को रवाना हुआ। वृत्ताधिकारी (पुलिस) दीपचंद, शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक रमेश ओझा, सहायक राज्य आयुक्त राजेंद्र जोशी, बीकानेर मंडल प्रधान राजेश चूरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, पूर्व सहायक संगठन आयुक्त डॉ. विजय शंकर आचार्य, सहायक राज्य आयुक्त राजेंद्र जोशी, रोवर लीडर घनश्याम स्वामी एवं विमल स्वामी, स्थानीय संघ सचिव भुवनेश साध, रमक झमक के प्रह्लाद ओझा भैरू, गंगाशहर प्रधान भवानी जोशी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में कुल 45 स्काउट एवं गाइड रवाना हुए। बस दल प्रभारी के रूप में नाजिमा फातिमा तथा दल में संतोष रंगा, विद्या पारीक, हनुमानदान तथा हर्षित स्वामी साथ रहे। वृत्ताधिकारी (पुलिस) दीपचंद ने कहा कि राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में बीकानेर के दल की प्रभावी भूमिका रहेगी तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाते हुए बीकानेर जिले का नाम रोशन करेगी। सहायक राज्य आयुक्त राजेंद्र जोशी ने बताया कि राज्य में 62 वर्ष बाद आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर स्काउट गाइड में इसके प्रति उत्साह का माहौल है.। रोवर लीडर घनश्याम स्वामी ने आभार व्यक्त किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.