क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, जलती कार की खिडक़ी तोड़ बाहर निकले पंत

Cricketer Rishabh Pant's car accident, Pant came out by breaking the window of the burning car
Spread the love

नई दिल्ली। 25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह 5.30 बजे रुडक़ी के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रुडक़ी के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और वह पलट गई। उत्तराखंड डीजी अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिडक़ी तोडक़र बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है। पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुडक़ी के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉ. नागर ने आगे बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.