


बीकानेर। बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के पुुत्र धरनोक निवासी विरेन्द्र ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक खारा औद्योगिक क्षेत्र में उसके पिता नारायणराम पुत्र पाबूराम काम करते है। बीती रात वह शौच के लिए गये थे। जहां वे ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।