


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में जयपुर रोड पर रविवार रात करीब 8 बजे कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को पहले रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम वार्ड में पहुंचे और जानकारी जुटाई।