बीकानेर में इस थाने के सामने स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची घूंघटधारी महिलाएं, वारदात कर हुई फरार

ached the jewelers shop in front of this police station in Bikaner, absconded after committing the crime
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों घूंघटधारी कुछ महिलाओं की गैंग सक्रिय है। जो ज्वैलर्स की दुकान में जाकर बातों में लगाकर वारदात को अंजाम दे रही है। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें थाने के सामने स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची कुछ घूंघटधारी महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया है किंतु लम्बा घूंघट निकालने के चलते किसी भी महिला का चेहरा सामने नहीं आया है।
ये है मामला
बीकानेर शहर से महज आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित नाल गांव में राजेश ज्वैलर्स की दुकान पर ऐसी ही घटना हुई। थाने के ठीक सामने स्थित इस दुकान पर शुक्रवार शाम चार महिलाएं एक दो-तीन साल के बच्चे के साथ पहुंची। दुकान पर बैठे राजेश सोनी को पाजेब दिखाने के लिए कहते हुए बातों में उलझा लिया। इसी दौरान किसी एक महिला ने शो केस में रखा एक डिब्बा उठा लिया। राजेश ने बताया कि उसे एक महिला ने चार सौ रुपए देकर सोने की चेन बनाने का आर्डर भी दिया। उसने अपना नाम नहीं बताया और घूंघट भी नहीं हटाया। अन्य महिलाओं ने भी अपना घूंघट नहीं हटाया। ये महिलाएं जब गई तो पता चला कि ज्वैलरी का एक डिब्बा शो केस से गायब है। इस पर राजेश ने तुरंत अपने पिता ओम प्रकाश सोनी को जानकारी दी, फिर पुलिस को बताया। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले महिलाएं काफी दूर निकल चुकी थी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। जिसमें महिलाएं तो दिख रही है लेकिन घूंघट के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस अब कॉल डिटेल्स के आधार पर चोरी करने वाली महिलाओं का पता करने में जुटी है। राजेश की दुकान से जो बक्सा ले गई, उसमें दो सोने के मंगलसूत्र, कानों के झुमके, नाक में पहनने वाले लोंग थे।
मुक्ता प्रसाद नगर में भी चोरी
पिछले दिनों मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित श्री गौरी ज्वैलर्स की दुकान पर भी इसी तरह चोरी की गई। यहां भी महिलाएं घूंघट में आई और दुकानदार दीपक को बातों में उलझाकर सात सौ ग्राम चांदी की पाजेब चोरी कर ली। बाद में स्टॉक मिलाने पर पता चला कि पाजेब चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चार महिलाएं नजर आई, जो पाजेब ले गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.