ट्यूशन के लिए निकला नाबालिग, न पहुंचा ट्यूशन, और ना ही लौटा घर

Minor left for tuition, neither reached tuition, nor returned home
Spread the love

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित चोतीनां कुआं क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार दोपहर घर से बैग लेकर ट्यूशन के लिए निकला जो घर नहीं लौटा है। इस संबंध में नाबालिग के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि 16 वर्षीय हितेश मोदी उर्फ कृष्णा मोदी जो चोतीनां कुआं क्षेत्र का निवासी है। वह कल दोपहर 2.30 बजे ट्यूशन के लिए बैग लेकर घर से निकला था जो ट्यूशन भी नहीं पहुंचा तथा घर भी वापिस नहीं लौटा है।
हितेश का हुलिया
काले रंग का शर्ट व जींस पहनी है
शरीर- हेल्थी
रंग- गेहुंआ तथा साथ में पर्पल कल का बैग है।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.