शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं देने पर रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ व लाठियों से मारपीट

Asked for money for liquor, for not giving, the restaurant was vandalized and beaten with sticks
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रेस्टोरेंट से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। जब मना किया तो बदमाशों ने लाठियों से मारपीट की और हजारों रुपये गल्ले से निकाल ले गये। मामले में एक नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट सिने मैजिक के सामने कायम नगर निवासी इमरान ने सादुलगंज निवासी मदन सिंह व पांच छह अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पवनपुरी नर्सिंग होम के निकट उसकी विंग्स कॉर्नर रेस्टोरेंट नाम से दुकान है। आरोप है कि कल शाम को आरोपी उसके रेस्टोरेंट पहुंचे। जहां आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे नहीं दिये तो आरोपियों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपी गल्ले से 3500 रुपये निकाल ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.