


बीकानेर। प्रदेश के सिरोही जिले में आयोजित 44वीं सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने पुरुष व महिला दोनों वर्गों में रजत पदक हासिल किए। टीम के प्रशिक्षक सुबोध मिश्रा ने बताया कि महत्वपूर्ण है कि बीकानेर ने सीनियर पुरूष वर्ग में पहली बार रजत पदक जीत कर इतिहास रचा। सफलता प्राप्त कर खिलाडिय़ों के बीकानेर लौटने पर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष दीपक गौड, शाहिद नूर, आनन्द शर्मा, रूपेश गुप्ता, सत्यनारायण सांखला, मनमोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।