


बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित गजनेर रोड एक ज्वैलरी शॉप दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। हालांकि इस दौरान दुकानदार ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकडऩे की भरसक कोशिश की लेकिन वह अपने आप को छुड़ाकर फरार हो गए। बदमाश ज्वैलरी शॉप से सोने की अंगूठी सहित कीमती सामान लूटकर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के माध्यम से तशदीक कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह है घटनाक्रम
गजनेर रोड पर हरि ज्वेलर्स है। इसी दुकान पर रविवार दोपहर में दो युवक पहुंचे थे। एक लडक़ा पहले आया। उसने सोने-चांदी का सामान खरीदने की इच्छा जताई। दुकानदार ने उन्हें सोने की अंगूठी दिखाई। अंगूठी पहनने के बाद उसने उतारी नहीं। बातों में उलझाता रहा। इसके बाद दूसरा बदमाश आया। उसके हाथ में लाल मिर्च पावडर और एक बैग था। दुकानदार कुछ समझ पाता, इससे पहले मिर्ची पावडर उसकी आंखों में फेंक दी। लुटेरा भागने लगा तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने पहले मारपीट की। ज्वेलर ने आरोपी की जैकेट को पकड़ लिया। इतनी मजबूती से पकड़ा कि बदमाश के साथ दुकानदार काउंटर से घिसटता हुआ बाहर तक आ गया। दुकान के बाहर पानी फैला था। इससे दोनों युवक फिसल गए। दुकानदार भी फिसल गया। इस दौरान दोनों आरोपी भाग निकले। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।