


बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बीकानेर एक बार फिर कोहरे की चपेट में है। इस सर्दी का सर्वाधिक घना कोहरा मंगलवार सुबह ही देखा गया, जब हर तरफ धुंध ही धुंध नजर आई। विजिबिलिटी जैसे दस-पंद्रह फीट की दूरी पर ही खत्म हो रही थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे दिखना शुरू तो हुआ लेकिन दस बजे भी कुछ दूरी के बाद कोहरा ही रहा। बीकानेर में तापमान में भी आंशिक गिरावट आई है, बीती रात आठ डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो पहले नौ तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक सुबह सात बजे सेटेलाइट चित्र में राज्य के अधिकांश भागों में घना कोहरा छाया हुआ है। बीकानेर संभाग के चारों जिले भी इसी कोहरे में है। पूर्वी राजस्थान में तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में कहीं भी बारिश होने की सूचना नहीं है।