


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार को गैस सिलेंडर की डिलीवरी मैन से लूट की वारदात करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जोधपुर में दबोच लिया। दोनों ने गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से बैग लूटा था। इसमें करीब सवा लाख रुपए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 निवासी मुकेश कुम्हार (24) पुत्र ओमप्रकाश एवं गली नंबर 18 निवासी चन्द्र सिंह उर्फ बाबू (26) पुत्र करणीसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। दोनों वारदात के बाद जोधपुर भाग गए थे। आरोपियों की लोकेशन का पता चलने पर बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम जोधपुर भेजी गई। एएसपी बुड़ानिया ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपी रात को शहर में छिपे रहे। मंगलवार अलसुबह मुंबई जाने वाली ट्रेन में जोधपुर जाने के लिए सवार हो गए। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जोधपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया। ऐसे में जैसे ही दोनों जोधपुर स्टेशन पर उतरे पुलिस ने दबोच लिया। लूट की वारदात करने वाले दोनों जने नशे के आदी है। नशे की लत को शांत करने के लिए अपराधिक वारदातें करते है। लूट के रुपयों का दोनों ने बंटवारा भी कर लिया था। पुलिस ने कुछ नकदी बरामद भी कर ली है।