युवक ने किए फेसबुक व सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोनोग्राफर के वीडियो अपलोड

Young man uploaded videos of child phonographer on Facebook and social media
Spread the love

बीकानेर। जिले से पिछले काफी महिनों से चाईल्ड पोनाग्राफी के वीडियो सोशल मीडिया व फेसबुक पर अपलोड हो रहे है उसके लेकर पुलिस भी सख्त हो रखी है। ऐसा ही मामला नोखा पुलिस थाने मे दर्ज हुआ है। मामले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस, एसओजी जयपुर के लिखित आदेश पर अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज हुआ है। जिसमें बताया कि अज्ञात युवक ने अपनी सिम से मोबाइल नंबर से बनी फेसबुक आईडी व सोशल मीडिया पर चाईल्ड पोनोग्राफर के वीडियों अपलोड किये है। जिस पर नोखा पुलिस ने पोक्सों व आईटी एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.