


बीकानेर। जामसर थाना इलाके के खारा में सर्दी से बचाव को लेकर रखी सिगड़ी में एक बच्चा गिर जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। खारा गांव में ढाई वर्ष का राम बाबू के माता पिता एक फैक्ट्री में काम करते है। वे कमरे में सिगड़ी जलाकर पास में ढाई साल का रामबाबू को कमरे में सुलाकर मूंगफली चुगाई के काम में जुट गए। इनके जाने के बाद बच्चे की नींद खुली और वह सिगड़ी में गिर गया। जिससे मुंह हाथ व शरीर के अन्य बुरी तरह झुलस गया। बच्चे के रोने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ बाद में माता पिता बच्चे को पीबीएम लेकर जहां इलाज चल रहा है।