पान विक्रेता से लूट के बाद रूके होटल में, अगले दिन ज्वैलर्स की दुकान में लूट, पुलिस ने दबोचा

Stayed in hotel after looting paan seller, next day looted in jewelers shop, police arrested
Spread the love

बीकानेर। शहर में गत दिनों गजनेर रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान व पान विक्रेता के साथ लूट के मामले में बीकानेर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार छापेमारी की। आखिरकार बीकानेर पुलिस को इन दोनों वारदातों में शामिल अपराधियों को पकडऩे में सफलता मिली और दो अपराधियों को दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट करने एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में मूलसा-फूलसा फर्म के संचालक फूलचंद सेवग के साथ लूट का प्रयास करने के मामले में लूणकरनसर तहसील क्षेत्र निवासी गोविंद एवं छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी प्रियजीत को पकड़ लिया गया है। आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली एसएचओ संजयसिंह राठौड़ एवं हवलदार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।
योजना बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
एक दिन पहले दोनों अपराधी बीकानेर आए थे। रात करीब एक बजकर सात मिनट पर मूलसा-फूलसा की पान की दुकान के आसपास घूमते रहे। करीब तीन बजकर 7 मिनट पर जब फूलचंद सेवग घर के लिए रवाना हुए तो दोनों आरोपी भी तेलीवाड़ा की तरफ बाइक पर पीछे-पीछे चले गए। एक मोड पर मौका पाकर बाइक पान विक्रेता के आगे लगाई और उससे रुपए से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही दुकानदार और उसका साथ सजग हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लेकर ठहर गए। अगली दोपहर 12 बजे होटल से निकले और बाइक की नंबर प्लेट खोलकर अपने बैग में डाल ली। दोपहर करीब ढाई बजे गजनेर रोड स्थित श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को कई जगह दबिश देकर दोनों को पकडऩे में सफलता मिली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.